ट्रेलर में लगी आग

चंदवारा : थाना के जामूखाड़ी के पास एनएच-31 सड़क पर बुधवार की देर शाम एक ट्रेलर में आग लग गयी. देखते-देखते ट्रेलर जलने लगा. बताया जाता है उक्त ट्रेलर खाली था और कोडरमा की तरफ से बरही की ओर जा रहा था. हालांकि घटना में चालक व उप चालक की हताहत होने की सूचना नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 1:28 AM

चंदवारा : थाना के जामूखाड़ी के पास एनएच-31 सड़क पर बुधवार की देर शाम एक ट्रेलर में आग लग गयी. देखते-देखते ट्रेलर जलने लगा. बताया जाता है उक्त ट्रेलर खाली था और कोडरमा की तरफ से बरही की ओर जा रहा था. हालांकि घटना में चालक व उप चालक की हताहत होने की सूचना नहीं है. समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग को सूचना दी गयी थी. मगर घटनास्थल पर नहीं दमकल नहीं पहुंचा था. घटना का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version