जिला स्थापना दिवस पर मैराथन पर्यावरण संरक्षण का संदेश
झुमरीतिलैया :कोडरमा जिला स्थापना दिवस सह रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को कोडरमा आवर प्राइड ग्रुप द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया. रन फॉर कोडरमा-रन टू सेव एनवायरमेंट थीम पर आयोजित मैराथन को बीडीओ एमके चौधरी व ग्रुप के संस्थापक विकास निरंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इससे पूर्व […]
झुमरीतिलैया :कोडरमा जिला स्थापना दिवस सह रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को कोडरमा आवर प्राइड ग्रुप द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया. रन फॉर कोडरमा-रन टू सेव एनवायरमेंट थीम पर आयोजित मैराथन को बीडीओ एमके चौधरी व ग्रुप के संस्थापक विकास निरंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इससे पूर्व बीडीओ ने लोगों को मतदान का महत्व बताया और जिला स्थापना दिवस की बधाई दी. मैराथन झंडा चौक, अड्डी बंग्ला, तिलैया बस्ती होते हुए झरना कुंड पहुंचा. इसके बाद वहां से इंदरवा बस्ती रोड होते हुए इंदरवा बस्ती स्थित छठ तालाब पहुंचा. यहां पुरस्कार वितरण समारोह और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सुरज कुमार सिंह, डीपीआरओ सुनील सिंह, केटीपीएस के उप मुख्य अभियंता भरत भूषण दास उपस्थित थे.
अपने संबोधन में डीएफओ ने कहा कि यह देख कर अच्छा लग रहा है कि युवा वर्ग जागरूक होकर सामाजिक कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले का वोटिंग 62 प्रतिशत था, लेकिन इस बार अधिक से अधिक मतदान करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा 17 अप्रैल को मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लोग इलेक्शन मैनेजमेट कोडरमा एप पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
वहीं डीपीआरओ ने कहा कि ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को वोटिंग कैसे करें इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उप मुख्य अभियंता ने लोगों को इलेक्शन मैनेजमेंट एप का प्रयोग कैसे करें इसकी जानकारी दी. इससे पहले स्वागत भाषण देते हुए विकास निरंजन ने कोडरमा आवर प्राइड के उद्देश्यों की जानकारी दी.
मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार टेकलाल दास, द्वितीय दीपक कुमार व तृतीय पुरस्कार अमित कुमार को मिला, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार पूजा कुमारी, द्वितीय ममता कुमारी व तृतीय पुरस्कार नुराधा कुमारी को मिला. टॉप 15 में आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में बंटी वर्मा, मुकेश कुमार, सुशील राणा, मोहित जैन, सरोज कुमार, प्रियांशु कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मंच संचालन रितेश लोहानी ने किया.