उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न

झुमरीतिलैया/मरकच्चो/डोमचांच : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. शहरी क्षेत्र के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में भी छठ पर्व को लेकर श्रद्धा दिखी. मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न इलाकों के छठ घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:03 AM

झुमरीतिलैया/मरकच्चो/डोमचांच : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. शहरी क्षेत्र के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में भी छठ पर्व को लेकर श्रद्धा दिखी. मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न इलाकों के छठ घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. रास्ते में छठ व्रती एवं उनके सगे-संबंधी छठ मैया के गीत गाते चल रहे थे.

प्रखंड के विभिन्न जलाशयों में पहुंच कर लोगों ने दूध व जल से उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने व अपने परिवार के लिए सुख शांति व समृद्धि की कामना की. छठ मैया के गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा. वहीं कई छठ व्रतियां दंडवत करते हुए छठ घाट जाते दिखी. झुमरीतिलैया शहर में भी विभिन्न छठ घाटों पर सुबह में भीड़ दिखी. लोगों ने आस्था व विश्वास के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.
इधर, डोमचांच व आसापास के क्षेत्रों में चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शुक्रवार को संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शिवसागर, महथाडीह, बंगाय, बगड़ो, बगरीडीह, महेशपुर आदि छठ तालाबों में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और मन्नत मांगी. इससे पहले गुरुवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version