अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर जब्त

जयनगर : सीओ विजय हेमराज खलको व थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद ने शुक्रवार की सुबह कटहाडीह व महेशमराय, गोपालडीह नदी घाट से अवैध बालू का उठाव कर रहे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टर को थाना में रखा गया है. आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:04 AM

जयनगर : सीओ विजय हेमराज खलको व थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद ने शुक्रवार की सुबह कटहाडीह व महेशमराय, गोपालडीह नदी घाट से अवैध बालू का उठाव कर रहे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है.

जब्त ट्रैक्टर को थाना में रखा गया है. आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया है. सीओ श्री खलको ने बताया कि ट्रैक्टर व मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू खनन व उठाव की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर रोक लगाने को लेकर यह कार्रवाई की गयी. छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि बालू उत्खनन के कारण जहां सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है. वहीं नदियों का जल स्तर भी घटता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version