ट्राली से दब कर युवक की मौत
बरही : स्थानीय धोबी टोला निवासी विशेश्वर कुमार (23) पिता रतन साव की वाहन दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना सोमवार रात लगभग 11 बजे जीटी रोड पर विंध्यवासिनी के पास हुई. विशेश्वर डीजे सांड के ट्राली में नाचते-गाते सिगरावां जा रहा था, इस दौरान वह ट्राली से गिर पड़ा व चक्के के नीचे दब […]
बरही : स्थानीय धोबी टोला निवासी विशेश्वर कुमार (23) पिता रतन साव की वाहन दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना सोमवार रात लगभग 11 बजे जीटी रोड पर विंध्यवासिनी के पास हुई. विशेश्वर डीजे सांड के ट्राली में नाचते-गाते सिगरावां जा रहा था, इस दौरान वह ट्राली से गिर पड़ा व चक्के के नीचे दब गया. सहकर्मियों ने उसे तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. उसकी स्थिति चिंताजनक थी. हजारीबाग जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.