21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के सुख-दुख में साथ निभानेवाला होना चाहिए

जयनगर : कोडरमा लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है. मौसम और चुनावी तापमान दोनों बढ़ रहा है. प्रत्याशी नेता व कार्यकर्ता अपनी जीत के लिए पसीना बहा रहे है. इधर, चौक-चौराहे पर चुनाव को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. चाय-पान की दुकानों पर समीकरण तथा जीत-हार का आकलन […]

जयनगर : कोडरमा लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है. मौसम और चुनावी तापमान दोनों बढ़ रहा है. प्रत्याशी नेता व कार्यकर्ता अपनी जीत के लिए पसीना बहा रहे है. इधर, चौक-चौराहे पर चुनाव को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. चाय-पान की दुकानों पर समीकरण तथा जीत-हार का आकलन किया जा रहा है.

वहीं आम मतदाता भी अपने पसंद का सांसद चुनने को लेकर आम मंथन कर रहे है. प्रभात खबर ने जब इस संबंध में कुछ लोगों से बातचीत की तो लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. परसाबाद निवासी दीपक कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के सुख-दुख में सहभागिता निभाने वाले, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी को सांसद चुनेंगे. चमगुदोखुर्द निवासी गणेश गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार दिलाने वाला तथा क्षेत्र का विकास करने वाले ईमानदार प्रत्याशी को सांसद चुनेंगे.

डुमरडीहा निवासी महावीर यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक इस क्षेत्र का विकास सिर्फ इसलिए नहीं हुआ चुकी सांसद दूसरे जिला से चुने जाते रहे है. इस बार स्थानीय स्तर पर सांसद का चुनाव करना है ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके. खेडोबर निवासी शिवकुमार यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हर बार ठगे गये इस बार सोच समझकर सच्चा व ईमानदार प्रत्याशी को सांसद चुनेंगे. सांसद ऐसा होना चाहिए जो जीत कर भी जनता के बीच रहे. सिर्फ दिल्ली का होकर न रह जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें