मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सतर्क रहें : उपायुक्त
कोडरमा बाजार : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर लोकसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों व पोलिंग पदाधिकारी एक, दो और तीन को उनके कर्तव्य और दायित्वों की जानकारी दी गयी. डीसी ने कहा कि मतदान में शामिल पदाधिकारी और पोलिंग पार्टी पूरे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सतर्क रहें.... […]
कोडरमा बाजार : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर लोकसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों व पोलिंग पदाधिकारी एक, दो और तीन को उनके कर्तव्य और दायित्वों की जानकारी दी गयी. डीसी ने कहा कि मतदान में शामिल पदाधिकारी और पोलिंग पार्टी पूरे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सतर्क रहें.
वोट से पहले मॉक पोल जरूर करवा लें, ताकि कोई समस्या होने पर समय पर उसका हल निकाला जा सके. उन्होंने चुनाव कार्य में शामिल महिला पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महिला पदाधिकारियों को रहने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने कहा कि मतदान केंद्रों पर महिला पुलिस के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की जायेगी, ताकि कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
इस दौरान मास्टर ट्रेनर अश्विनी तिवारी, सुदीप सहाय, मनोज चौरसिया, विवेक रंजन द्वारा इवीएम और वीवीपैट मशीन की जानकारी और उसके संचालन तथा अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में इवीएम और वीवीपैट मशीन, बैलेट यूनिट को सही तरीके से जोड़ने की प्रक्रिया, मॉक पोल की प्रक्रिया के अलावे इवीएम को सील करने, विभिन्न प्रपत्रों को भरने आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर डीसी, एसपी के अलावे डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसडीओ विजय वर्मा आदि मौजूद थे.
