10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 से ज्यादा विद्यार्थी होंगे सम्मानित

कोडरमा : प्रभात खबर की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 12 जुलाई को किया गया है. झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस दौरान 10वीं, 12वीं झारखंड बोर्ड व सीबीएसइ बोर्ड के टॉपरों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित […]

कोडरमा : प्रभात खबर की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 12 जुलाई को किया गया है. झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस दौरान 10वीं, 12वीं झारखंड बोर्ड व सीबीएसइ बोर्ड के टॉपरों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि जिले के 250 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित करेंगे. सीबीएसइ दसवीं में 10 सीजीपीए लाने वाले बच्चों को भी सम्मान मिलेगा.

सम्मानित होने वाले विद्यार्थी

जैक 12वीं विज्ञान संकाय : आरएलएसवाइ कॉलेज के सुमन कुमार, कार्तिक मोदी, विकास कुमार यादव, गौतम कुमार मोदी, बलराम यादव, सकलदेव राज, आशीष कुमार, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया के रोहित कुमार, जेजे कॉलेज के पंकज कुमार,साक्षी सिन्हा, अंशु वर्णवाल, निधि पंडित व जयनंदन शर्मा, जैक 12वीं कॉमर्स संकाय : इंटर कॉलेज डोमचांच की प्रीति कुमारी, गौरव कुमार, नेहा कुमारी, नेहा कुमारी, सीएच प्लस टू उविके सूरज कुमार, आरएलएसवाइ कॉलेज के रमणप्रीत वेदी, जेजे कॉलेज के राहुल कुमार, फरहीन प्रवीण, इंटर कॉलेज डोमचांच की पूजा सिन्हा, सीडी महिला महाविद्यालय की पूजा कुमारी, सीएच प्लस टू की पूजा कुमारी, आरएलएसवाइ के सुनील यादव, जेजे कॉलेज के विकास पंडित व इंटर कॉलेज डोमचांच के राकेश राणा को सम्मानित किया जायेगा.

जैक 12वीं कला संकाय : जेजे कॉलेज की पायल कुमारी सिंह, तुलिका राज वर्मा, मंजरी कुमारी, इंटर कॉलेज डोमचांच की पूजा कुमारी, महेश कुमार यादव, जेजे कॉलेज के आनंद कुमार साव, आरएलएसवाइ कॉलेज के चंदन कुमार सिंह,सीडी महिला कॉलेज की कीर्ति कुमारी, आरएलएसवाइ की जीनत आसमिन, जेजे कॉलेज के रोहित राणा, इंटर कॉलेज डोमचांच की कीर्ति सिंह, जेजे कॉलेज के संतोष राणा व सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो की गानिया आरिफ को सम्मानित किया जायेगा.

सीबीएसइ 10वीं 10 सीजीपीए वाले

ग्रिजली विद्यालय : अखिल कुमार भदानी, गौरव कुमार, पीयूष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अनुज कुमार, प्रशांत सौरभ, सार्थक माथुर, सूरज लोहार, अभिषेक राज, शुभम कुमार राय, रणविजय सिंह, दिपांशु कुमार, संदीप कुमार, अंकित कुमार, अश्विनी राज, सात्विक मोदी.

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर : अनुराग कुमार, दीपक कुमार, रोहित वर्मा, शुभम कुमार, हर्ष कुमार, दिव्य सागर व रोशनी कुमारी.

सेक्रेड हर्ट स्कूल : संजय कुमार.

मॉडर्न पब्लिक स्कूल : देवजानी चटर्जी, ऋषभ कुमार, संचिता अधिकारी, सुमन मोदी व पंकज यादव.

डीएवी पब्लिक स्कूल : आदर्श कुमार, आकाश आनंद, आकाश मिश्र, मयंक राज, रंजीत मखिजा, विशेष जैन, गौरव कुमार केसरी, अभिनव कुमार, अनुराग आनंद, मो आसिफ, सागर कुमार.

आदर्श प्लस टू उवि मधवाटांड़ : रंजीत यादव, उदयकांत यादव, अभिषेक सोन व कुंदन कुमार.

सैनिक स्कूल तिलैया डैम : एहतेशाम इजहार, वेंकेटेश्वर कुमार, सुधांशु चौधरी, नितिन कुमार, प्रेम कुमार बादल, सूरज सिंह, मनोरंजन, आलोक कुमार,

सीबीएसइ बोर्ड 12वीं विज्ञान

ग्रिजली विद्यालय : अंजली वर्णवाल, कुमारी दीपशिखा, फैजअली, अपेक्षा मोदी, मधुसूदन कुमार,

जवाहर नवोदय विद्यालय : दृष्टि कुमारी, ईरम जिलानी,अलंकृता साक्षी, रूपम संघमित्र.

पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल : अंकित शरण, पीयूष कुमार, नेहा पांडेय, सूरज कुमार,

सीबीएसइ 12वीं कॉमर्स संकाय

डीएवी पब्लिक स्कूल की ट्विंकल हुसैन, तैयबा नेयाज, प्रिया गुटगुटिया, राहुल जैन, अपूर्वा सरकार, सागर सुमन, श्याम जैन, दीपक प्रताप मालवा, अजय कंधवे, राशि केडिया.

10वीं में ये भी होंगे सम्मानित

झारखंड बोर्ड 10वीं में स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय हिरोडीह के कृष्णा कुमार, चंदन कुमार, सौरभ सिंह व पंकज कुमार, श्री महेश एकेडमी डोमचांच बाजार की ऐश्वर्या पांडेय, संजीव कुमार, पूर्णिमा कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंबाडीह मरकच्चो के रवि कुमार शर्मा, वीरेंद्र प्र यादव, संतोष यादव, स्थापना अनुमति प्राप्त बालिका उच्च विद्यालय फुलवरिया के बिट्ट कुमार व डीवीसी हाई स्कूल तिलैया डैम के मुकुल कुमार को भी सम्मानित किया जायेगा.

मेडिकल व इंजीनियरिंग

कार्यक्रम में मेडिकल व इंजीनियरिंग में सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में रितु मोदी, स्वाती सोनल व आइआइटी इंजीनियरिंग में अमित प्रकाश को मेडल व प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें