कोडरमा में 80 फीसदी मतदान कराने का लक्ष्य

कोडरमा : जिले में छह मई को चुनाव है तो ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर जिला प्रशासन अंतिम समय तक प्रयासरत है. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने शनिवार को मतदाताओं से चुनाव के दिन घर से निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. दोनों अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 1:26 AM

कोडरमा : जिले में छह मई को चुनाव है तो ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर जिला प्रशासन अंतिम समय तक प्रयासरत है. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने शनिवार को मतदाताओं से चुनाव के दिन घर से निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.

दोनों अधिकारियों ने समाहरणालय सभागार से फेसबुक लाइव करते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया. इस दौरान डीसी ने बताया कि अब तक छह हजार लीटर अवैध शराब जब्त किये गये हैं, 52 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. करीब 60 हजार लोगों ने इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप को डाउनलोड किया है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में कोडरमा में 62 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन इस बार 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य है.

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हर मतदान केंद्र पर पानी, बिजली, रैंप की सुविधा सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप के माध्यम से वोटर स्लिप प्राप्त कर सकते हैं. वहीं एसपी डॉ वाणन ने बताया कि जिले में 401 भवन में 551 बूथ हैं. अति संवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य बूथ के आधार पर फोर्स की तैनाती की गयी है.
साथ ही फ्लाइंग स्कॉउट टीम लगातार नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि अब तक 900 लोगों को ब्रांड डाउन किया गया है. एसपी ने कहा कि अब तक 133 लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द किया गया है. इधर, प्रेस वार्ता करते हुए डीसी ने बताया कि चार मई की शाम चार बजे से मतदान खत्म होने तक पूरे जिले में प्रचार-प्रसार का कार्य बंद रहेगा.
उन्होंने बताया कि सीविजिल एप में कुल 23 मामले आये, जिसमें से आठ मामले सही पाये गये और इन पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव में लगाये गए कर्मी मतदान कर सकेंगे. दो हजार लोगों ने पोस्टल बैलेट के फार्म भरे थे, जिनमें से 1300 लोगों को पोस्टल बैलेट दिये गये हैं और चुनाव में लगाये गये जवान भी पोस्टल बैलेट के मध्यम से मतदान करेंगे.
350 जवान ईटीपीबीएस के माध्यम से मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान खत्म होने तक पूरे जिले में शराब की दुकानें बंद रहेगी. पोलिंग 1 के लिए 11 कलस्टर बनाये गये हैं. 35 मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की जायेगी. उन्होंने बताया कि चुनाव में लगाये गये कर्मियों के लिए मेडिकल मैनेजमेंट के तहत सभी कलस्टरों में डॉक्टर व 14 स्थानों में कैशलेश अस्पताल और कर्मियों के लिए कुल 21 अस्पताल चिन्हित किये गये है.

Next Article

Exit mobile version