रमजान शुरू, मस्जिदों में उमड़ी भीड़
मरकच्चो : मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार रमजान सोमवार की शाम चांद देखने के बाद मंगलवार से शुरू हो गया. इस दौरान रोजेदारों की भीड़ विभिन्न मस्जिदों में उमड़ पड़ी. रमजान माह के रोजा का पहला दिन होने के कारण मरकच्चो के जामा मस्जिद, देवीपुर के मोती मस्जिद, शाहगंज, कर्बला नगर, मुर्कमनाय, दशारो, पपलो, लोहड़ियो, […]
मरकच्चो : मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार रमजान सोमवार की शाम चांद देखने के बाद मंगलवार से शुरू हो गया. इस दौरान रोजेदारों की भीड़ विभिन्न मस्जिदों में उमड़ पड़ी.
रमजान माह के रोजा का पहला दिन होने के कारण मरकच्चो के जामा मस्जिद, देवीपुर के मोती मस्जिद, शाहगंज, कर्बला नगर, मुर्कमनाय, दशारो, पपलो, लोहड़ियो, नावाडीह, महुवाटांड़, तेलियामारण, मेहतरिया अहरी, मंझलानगर, पुरनानगर, विंडोमोह, ताराटांड़, खरखार समेत क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी.