15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में 66.68 फीसदी वोट, मतदान करने में महिलाएं आगे

रांची : कोडरमा संसदीय सीट पर इस बार 66.68 फीसदी वोट पड़े. यहां वोट डालने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं. कोडरमा के कुल 18,12,085 मतदाताओं में 12,08,251 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,94,572 रही, जबकि मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या 6,13,674. निर्वाचन आयोग से जारी ताजा […]

रांची : कोडरमा संसदीय सीट पर इस बार 66.68 फीसदी वोट पड़े. यहां वोट डालने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं. कोडरमा के कुल 18,12,085 मतदाताओं में 12,08,251 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,94,572 रही, जबकि मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या 6,13,674. निर्वाचन आयोग से जारी ताजा आंकड़े में यह जानकारी दी गयी है.

आंकड़ों के मुताबिक, कोडरमा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गांडेय विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 70.86 फीसदी लोगों ने मतदान किया. हालांकि, यहां मतदान के मामले में महिलाएं पुरुषों से पीछे रह गयीं. इसी तरह जमुआ में भी पुरुष वोटरों की तुलना में महिलाएं फिसड्डी साबित हुईं. इन दो विधानसभा क्षेत्रों को छोड़ दें, तो बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया.

कोडरमा में कुल 3,27,407 मतदाताओं में 2,17,151 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें 1,08,017 पुरुष और 1,09,131 महिला थीं. बरकट्ठा में कुल 3,29,969 वोटर पड़े, जिसमें 1,02,223 पुरुष और 1,13,229 महिला वोट थे. धनवार विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,99,750 लोगों ने मतदान किया, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 95,234 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या इससे ज्यादा 97,652 रही.

बगोदर में 3,11,100 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें 1,00,581 पुरुष और 1,12,072 महिलाएं थीं. जमुआ में कुल 2,83,956 मत पड़े, जिसमें पुरुष वोटर 94,037 और महिला वोटर 91,894 थीं. इसी तरह गांडेय में कुल 2,59,904 लोगों ने मतदान किया, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 94,470 और महिला वोटरों की संख्या 89,696 रही. थर्ड जेंडर के 5 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें 3 ने कोडरमा और 2 ने गांडेय विधानसभा में मतदान किया.

कोडरमा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की बात करें, तो गांडेय में सबसे ज्यादा 70.86 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम 64.35 फीसदी मतदान धनवार में हुआ. ज्ञात हो कि कोडरमा सीट से भाजपा की एकमात्र महिला प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी चुनाव लड़ रही हैं. उनके मुकाबले कांग्रेस नीत महागठबंधन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को उतारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें