नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं क्रशर संचालक
चंदवारा : प्रखंड में संचालित क्रशरों में नियम व कानून की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है. कुछ प्लांटों को छोड़ कर अधिकतर प्लांटों पर बाउंड्री व पौधरोपण कराना, तो दूर पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जा रहा है. पानी का छिड़काव नहीं होने से पर्यावरण के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा […]
चंदवारा : प्रखंड में संचालित क्रशरों में नियम व कानून की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है. कुछ प्लांटों को छोड़ कर अधिकतर प्लांटों पर बाउंड्री व पौधरोपण कराना, तो दूर पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जा रहा है. पानी का छिड़काव नहीं होने से पर्यावरण के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. लोगों में सांस व चर्म रोग जैसी बीमारियां बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार गजूरे, महुडरा, ढाब थाम, सलोनिया आदि क्षेत्रों में पत्थर खनन कार्य हो रहा है. इन जगहों पर खदान के अलावा कई नयी क्रशर इकाई संचालित की जा रही है. इन क्षेत्रों में खनन के बाद क्रशर पर पत्थरों की कटाई की जाती है.
कई प्लांट पूरी तरह से ढका नहीं होने के कारण उससे काफी धूल उड़ती है. धूल के गुब्बार को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इन प्लांटों में पानी का छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद इसके क्रशर संचालकों द्वारा नियमों की अनदेखी की जाती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. दूसरी तरफ जिन स्थानों पर क्रशर प्लांट संचालित होते है, उसकी आवाज से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.