कोडरमा : शहर के राजगड़िया मोड़ पर संचालित ओम सांईं अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को बुधवार देर शाम भारी अनियमितता पाये जाने के कारण सील कर दिया गया. यह कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ हिमांशु बरवार के निर्देश पर गठित टीम ने की. टीम में सीएस डॉ बरवार, डीएस डॉ आर कुमार, प्रभारी डीटीओ संतोष सिंह, डॉ भारती सिन्हा, कमेटी के सदस्य अशीम सरकार, पवन कुमार आदि शामिल थे.
जब टीम जांच के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची, तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. डॉक्टर की गैर मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहा था. यही नहीं रजिस्टर भी संधारित नहीं था. साथ ही नियमानुसार ऑनलाइन प्रविष्टि भी नहीं की जा रही थी.
सेंटर में नियम विरुद्ध सांईं बाबा व अन्य तस्वीरें लगी पायी गयी. ऐसे में इन गड़बड़ियों को देखते हुए जांच टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने का निर्णय लिया. बताया जाता है कि उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर डॉ बी रानी द्वारा संचालित है. इसके पूर्व भी डॉ बी रानी के तिलैया थाना के पीछे स्थित आवास पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड संचालित पाया गया था. उस समय भी डॉक्टर व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.