आवंटित स्थान पर दुकान लगायें

झुमरीतिलैया : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुनः एक बार शुक्रवार को नगर पर्षद की ओर से कवायद शुरू की गयी है. नगर पर्षद के सिटी मैनेजर अरविंद मोदी के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 12:59 AM

झुमरीतिलैया : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुनः एक बार शुक्रवार को नगर पर्षद की ओर से कवायद शुरू की गयी है. नगर पर्षद के सिटी मैनेजर अरविंद मोदी के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की गयी. इस दौरान पूजा भंडार, स्टेशन रोड झंडा चौक, ब्लॉक रोड होते हुए सामंतो पेट्रोल पंप तक सड़क किनारे लगे अस्थायी दुकान, ठेला, खोमचा व दुकानों के बाहर रखे गये सामान को हटाने का निर्देश संबंधित दुकानदारों को दिया गया.

इस दौरान विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसे देखते हुए एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह भी अभियान में शामिल थे. हालांकि शुक्रवार को अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए नगर पर्षद की ओर से उपलब्ध करवाये गये स्थान पर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया.अधिकारियों ने बताया कि शनिवार से अगर सड़क किनारे किसी भी दुकानदार के द्वारा अतिक्रमण किया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
अभियान के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग से भी बचने की हिदायत देते हुए कहा कि अगले अभियान के दौरान अगर किसी दुकानदार के पास प्लास्टिक पाया गया तो उन पर भी कार्रवाई होगी. साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क पर समान रखे जाने वाले समान को अंदर करने का निर्देश दिया.
सड़क पर अचानक अधिकारियों द्वारा की गयी कार्रवाई से झंडा चौक के आसपास में भगदड़ वाली स्थिति बन गयी थी. पुलिस फोर्स व अधिकारियों को देख कई फुटपाथ दुकानदार अपना सामान व ठेला लेकर इधर-उधर भटकते दिखे. वहीं शहर में लगातार बन रही जाम की स्थिति को देखते हुए अभियान के दौरान नो पार्किंग जॉन में लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. अभियान में सफाई निरीक्षक राजू राम समेत भारी संख्या में नगर पर्षद के कर्मी व पुलिस बल मौजूद थे.