कोडरमा, बरकट्ठा व बगोदर ने बरसाया आशीर्वाद

कोडरमा : पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में भी भाजपा के लिए कोडरमा व बरकट्ठा की जनता का समर्थन सुखद तो रहा ही, पर वामपंथ की राजनीति का केंद्र बिंदु रहे बगोदर विधानसभा के मत ने सभी को चौंका कर रख दिया है. माले के गढ़ बगोदर से अन्नपूर्णा देवी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 1:10 AM

कोडरमा : पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में भी भाजपा के लिए कोडरमा व बरकट्ठा की जनता का समर्थन सुखद तो रहा ही, पर वामपंथ की राजनीति का केंद्र बिंदु रहे बगोदर विधानसभा के मत ने सभी को चौंका कर रख दिया है. माले के गढ़ बगोदर से अन्नपूर्णा देवी को भारी समर्थन मिला है. या यूं कहें कि कोडरमा, बरकट्ठा व बगोदार की जनता ने अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी को खुल कर दिया है.

पूरे लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा की बात करें तो पांच पर भाजपा के विधायक काबिज है, जबकि राजधनवार से खुद माले प्रत्याशी राजकुमार यादव विधायक हैं. बावजूद इसके उनका परफॉर्मेंस सबसे खराब रहा है. वहीं बगोदर से माले का नेतृत्व पूर्व विधायक विनोद सिंह करते रहे हैं. अपने पिता स्व. महेंद्र सिंह की शहादत के बाद विनोद सिंह ने माले को आगे बढ़ाया, पर इस बार के चुनाव परिणाम ने पार्टी को आत्ममंथन के लिए जरूर मजबूर कर दिया है.

वहीं भाजपा व झाविमो प्रत्याशियों के बीच विधानसभा वार मत के अंतर की बात करें तो सबसे ज्यादा मत का अंतर बरकट्ठा विधानसभा में रहा है, जबकि सबसे नजदीक का मुकाबला गांडेय विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है. बरकट्ठा से अन्नपूर्णा को 118696 वोट की बढ़त मिली है, जबकि गांडेय में यह अंतर मात्र 14616 मत का रहा है. कोडरमा जो अन्नपूर्णा का गृह क्षेत्र है वहां से उन्हें 116908 की बढ़त मिली है. इस परिणाम के बाद यह भी साफ हो गया है कि निकट भविष्य में कोडरमा में विपक्ष को कड़ी मेहनत करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version