कोडरमा में सातवीं बार खिला कमल
कोडरमा : अभ्रक नगरी कोडरमा ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को प्रचंड जीत दिलायी है. चुनाव से कुछ दिन पूर्व राजद प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने यहां से रिकॉर्ड मत से जीत का सेहरा अपने सिर पर बांधा है. अन्नपूर्णा […]
कोडरमा : अभ्रक नगरी कोडरमा ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को प्रचंड जीत दिलायी है. चुनाव से कुछ दिन पूर्व राजद प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने यहां से रिकॉर्ड मत से जीत का सेहरा अपने सिर पर बांधा है. अन्नपूर्णा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को 4,55,688 मत के अंतर से हराया है, जबकि तीसरे स्थान पर भाकपा माले के उम्मीदवार राजकुमार यादव रहे हैं.
उनका यह अब तक का सबसे खराब परफॉर्मेंस है. पूरे परिणाम का विश्लेषण करें तो यहां लड़ाई आमने-सामने होने की अटकलें लगायी जा रही थीं, पर परिणाम कुछ ज्यादा चौकाने वाला रहा और अन्नपूर्णा ने एकतरफा जीत हासिल की. इस चुनाव परिणाम के बाद कुछ और नये रिकॉर्ड बने हैं.
कोडरमा लोकसभा में जहां सातवीं बार भाजपा की सत्ता आयी है. वहीं यह पहली दफा है जब कोडरमा से कोई महिला सांसद यहां का प्रतिनिधित्व करेगी. इससे पहले के चुनाव में भाग्य आजमाने वाली सभी महिला प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था. पहली बार आधी आबादी को प्रतिनिधित्व मिलने से बदलाव को लेकर लोगों को कई उम्मीदें हैं.
यही नहीं यह पहली बार है जब कोडरमा लोकसभा से कोडरमा खास का रहने वाला जनप्रतिनिधि सांसद चुना गया हो, इससे पहले जो भी सांसद चयनित हुए हैं वे या तो गिरिडीह जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में से आते थे या फिर बाहर के थे. कोडरमा जिले को पहली बार स्थानीय सांसद मिला है. ऐसे में जिले के लोगों की उम्मीदों को और पंख लगे हैं. लोगों को उम्मीद है कि क्षेत्रवाद के कारण जो उपेक्षा का दंश इलाका झेलता रहा है वह अब नहीं दिखेगा.