बाइक चालक समेत दो लोग घायल
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के मरकच्चो सरिया मुख्य मार्ग स्थित बोदगो के समीप एक बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक चालक समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान हजारीबाग जिले के चौबे खरगु निवासी रामेश्वर पंडित 55वर्ष व अजय पंडित 25 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना गुरुवार […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के मरकच्चो सरिया मुख्य मार्ग स्थित बोदगो के समीप एक बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक चालक समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान हजारीबाग जिले के चौबे खरगु निवासी रामेश्वर पंडित 55वर्ष व अजय पंडित 25 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना गुरुवार की रात की है.
जानकारी अनुसार दोनों लोग अपनी बाइक से बेको की ओर से अपने घर जा रहे थे. तभी उक्त जगह पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे दोनों युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने 108 में काल कर एंबुलेंस को बुलाया तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो ले जाया गया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर भेज दिया गया.