26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

आभूषण व्यवसायी व सीएसपी संचालक से लाखों रुपये की लूट

Advertisement

दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मार लूट लिए 5.97 लाख कोडरमा बाजार में रविवार रात व्यवसायी से नकद समेत दस लाख के जेवर की लूट कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर पिछले 24 घंटे में लूट व छिनतई की दो बड़ी वारदात हुई. अपराध की लगातार हुई दो घटनाओं से इलाके […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मार लूट लिए 5.97 लाख

कोडरमा बाजार में रविवार रात व्यवसायी से नकद समेत दस लाख के जेवर की लूट

कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर पिछले 24 घंटे में लूट व छिनतई की दो बड़ी वारदात हुई. अपराध की लगातार हुई दो घटनाओं से इलाके में सनसनी है. अपराधियों ने रविवार रात कोडरमा जयनगर रोड स्थित आभूषण व्यवसायी से जहां करीब दस लाख का जेवर व नकद लेकर फरार हो गये.

वहीं सोमवार को दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी चलाने वाले से 5.97 लाख रुपये लूट लिया. अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर गोली भी चलायी, जिससे वह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पहली घटना जयनगर रोड स्थित ज्योति ज्वेलर्स के मालिक के साथ हुई. यहां रविवार रात बाइक पर सवार दो अपराधी जेवर से भरा थैला लूट कर फरार हो गये. लूटे गये थैले में जेवर के अलावा नकद 62,000 रुपये भी थे.

भुक्तभोगी जेवर व्यवसायी सह पुरनानगर निवासी भगवान दास वर्मा ने कोडरमा थाना में कांड संख्या 76/19 दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कहा है कि हर रोज की भांति रविवार की रात को भी बिक्री हुए जेवर के पैसे और कीमती जेवर को एक थैले में लेकर घर जाने के लिए तैयार हुआ. बेटा श्याम सुंदर सोनी दुकान को बंद कर रहा था.

इसी दौरान मैं बगल के पूजा मेडिकल के सामने जेवर बिक्री से मिले पैसे 62000 रुपये और कीमती जेवर से भरे थैले को पकड़ कर खड़ा था, तभी मेरे सामने एक सफेद रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो लोग आये, जिसमें से एक व्यक्ति बाइक को चालू रखा था, जबकि लाल रंग का शर्ट पहने दूसरा व्यक्ति अचानक मेरे नजदीक आया और मेरा जेवर और रुपयों से भरा थैला झपट कर छीन लिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. आवेदन में कहा गया है कि थैले में 62000 हजार नकद के अलावा सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमका, टिका, नथिया, बाली, मूर्ति, लॉकेट, अंगूठी जिसकी कीमत करीब नौ लाख नौ हजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें