महिला व बच्चे की मौत, दहेज हत्या का आरोप

घटना के बाद से ससुराल वाले फरार, पुलिस कर रही है जांच मरकच्चो : थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत स्थित कुम्हारटोली में 23 वर्षीय विवाहिता व उसके पांच महीने के दुधमुंहे बच्चे का शव पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में उसके ससुराल के ही एक कमरे से बरामद किया. मौत को लेकर पहले आत्महत्या किये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:22 AM

घटना के बाद से ससुराल वाले फरार, पुलिस कर रही है जांच

मरकच्चो : थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत स्थित कुम्हारटोली में 23 वर्षीय विवाहिता व उसके पांच महीने के दुधमुंहे बच्चे का शव पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में उसके ससुराल के ही एक कमरे से बरामद किया. मौत को लेकर पहले आत्महत्या किये जाने की बात सामने आयी, पर मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर मार देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतका आरती देवी का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व कुम्हारटोली निवासी कारू पंडित (पिता स्व. सुरेश पंडित) के साथ हुआ था. रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली की कुम्हारटोली में एक महिला ने अपने बच्चे के साथ फांसी लगा ली है.
सूचना पर थाना प्रभारी शाहिद रजा, एसआइ आरडी सिंह, एएसआइ गिरिधारी प्रजापति, खीरू साव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो मां-बेटे के शव को एक चौकी पर पड़ा पाया. वहीं मृतका के ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने मृतका के पिता को जब फोन से इसकी सूचना दी तो सोमवार की सुबह पिता अपने रिश्तेदारों व कई ग्रामीणों के साथ मृतका के ससुराल पहुंचे, जहां अपनी बेटी व नाती का शव देख मृतका के माता-पिता व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए उसके बेटी व नाती का उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है.
दहेज में मांग रहे थे अतिरिक्त पचास हजार
राजधनवार थाना क्षेत्र के टोकोटांड़ निवासी मृतका के पिता केशो पंडित ने बेटी के पति कारू पंडित, सास सरिता देवी, देवर दिलीप पंडित व उसके मामा पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मृतका के शरीर पर चोट का कहीं कोई निशान नहीं है. आवेदन में कहा गया है कि तीन वर्ष पूर्व उसकी बेटी आरती की शादी हिंदू रीति-रिवाज से कारू पंडित के साथ हुई थी. शादी के वक्त अपनी हैसियत के हिसाब से उन्होंने दान-दहेज भी दिया था, पर शादी के एक वर्ष बाद से ही मृतका के पति, सास, देवर व मृतका के पति के एक मामा के द्वारा पचास हजार रुपये की मांग को लेकर बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा.
पैसे नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दी जाने लगी. मामले को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई, पर इसमें कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने आशंका जतायी है की दहेज में पैसे की मांग को लेकर ही उनके बेटी व नाती की हत्या उसके ससुराल वालों ने गला दबा कर कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया है. थाना प्रभारी शाहिद रजा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version