महिला मंडल के 15 ग्रुप का ऋण स्वीकृत हुई
चंदवारा : बैंक ऑफ इंडिया चंदवारा शाखा द्वारा भोंडो पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर एसएचजी ऋण का वितरण किया गया. इसमें महिला मंडल के 15 ग्रुप को एक-एक लाख रुपये के ऋण की स्वीकृति दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि एलडीएम कालीचरण दास ने लोगों को ऋण लेकर इसका सदुपयोग करने और समय […]
चंदवारा : बैंक ऑफ इंडिया चंदवारा शाखा द्वारा भोंडो पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर एसएचजी ऋण का वितरण किया गया. इसमें महिला मंडल के 15 ग्रुप को एक-एक लाख रुपये के ऋण की स्वीकृति दी गयी.
मौके पर मुख्य अतिथि एलडीएम कालीचरण दास ने लोगों को ऋण लेकर इसका सदुपयोग करने और समय पर इसे वापस करने की सलाह दी. वहीं संचालन कर रहे बीपीएम पवन सिन्हा ने महिला मंडल के सदस्यों को व्यवसाय उन्मुख कार्य करने की सलाह दी. प्रमुख लीलावती देवी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, बीमा सुरक्षा, जीवन बीमा, पेंशन योजना आदि की जानकारी दी. मौके पर शाखा प्रबंधक सुरेश प्रसाद गुप्ता, मुखिया महेंद्र यादव, लालदेव साव सहित कई लोग मौजूद थे.