नीमाडीह में जल संकट, चुआं बना सहारा

डोमचांच : प्रखंड के कुंडीधनवार पंचायत के नीमाडीह गांव में इन दिनों गंभीर पेयजल संकट है. करीब 1200 की आबादी वाले इस गांव के लोगों को आजादी के इतने वर्षों बाद भी शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. यहां के लोग केशो नदी का गंदा पानी पीने को विवश हैं. इसी नदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 12:45 AM

डोमचांच : प्रखंड के कुंडीधनवार पंचायत के नीमाडीह गांव में इन दिनों गंभीर पेयजल संकट है. करीब 1200 की आबादी वाले इस गांव के लोगों को आजादी के इतने वर्षों बाद भी शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. यहां के लोग केशो नदी का गंदा पानी पीने को विवश हैं. इसी नदी के पानी से यहां के लोग पीने, स्नान करने व बर्तन धोने का काम करते हैं.

नीमाडीह गांव की जितनी भी महिलाएं हैं इस भीषण गर्मी में परेशान हैं. महिलाओं ने बताया कि जब से शादी होकर आयी हूं तब से इसी नदी से पानी लाती हूं. महिलाओं ने बताया कि गांव में अगर कोई गंभीर समस्या है तो वह पानी की है. इस टोला में सभी चापानल खराब पड़े हैं. सभी कुआं सूख गये हैं.

ऐसे में सुबह चार बजे से ही नदी में चुआं बनाकर उससे पानी लाने का काम करती है. गांव की गुड़िया देवी, सोनी देवी, काजल देवी, विमला देवी, अनिता देवी, पप्पू कुमार, संजय राम, अनिल राम, नारायण राम, दशरथ राम, गौतम कुमार, संतोष राम, दीपक कुमार चंद्रवंशी आदि ने सरकार से जल संकट से निजात दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version