झुमरीतिलैया : भ्रूण जांच के आरोप में बीते दिनों धनवंतरि अल्ट्रासाउंड की संचालिका डाॅ कुमारी सीमा की हुई गिरफ्तारी के विरोध में आइएमए के बैनर तले डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. हड़ताल के चौथे दिन शुक्रवार को भी शहर के अधिकतर अस्पताल, दवा दुकानें, अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्सरे आदि प्रतिष्ठान बंद रहे. लगातार चल रही हड़ताल का असर आम लोगों पर अब दिख रहा है.
बीमारी से परेशान मरीज व उनके परिजन इलाज के लिए इधर से उधर भटकने को मजबूर हैं. मरीज एक के बाद दूसरे क्लिनिक का चक्कर लगा रहे हैं, पर इलाज नहीं हो पा रहा है. निजी अस्पतालों व डॉक्टरों का सहारा नहीं मिलने पर मरीज सरकारी सदर अस्पताल का रुख कर रहे हैं. ऐसे में आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.
लंबी कतार अस्पताल में देखी जा रही है. मरीज को डॉक्टरों से मिलने और अपने इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. कई मरीज मजबूरी में इलाज के लिए हजारीबाग, धनबाद, रांची सहित दूसरे जिले में जाने को मजबूर हो रहे हैं.
प्रभात खबर टीम ने शुक्रवार दोपहर को जब सदर अस्पताल का जायजा लिया तो यहां सैकड़ों की संख्या में मरीज दिखे. कई मरीज अस्पताल के फर्श पर बैठ कर अपने बारी का इंतजार करते नजर आये. ऐसे में मरीज के साथ आये उनके परिजन भी परेशान रहे.