शादी समारोह में आये व्यक्ति की हादसे में मौत
झुमरीतिलैया : शादी समारोह में शरीक होने झुमरीतिलैया आये गिरिडीह जिले के सरिया निवासी 45 वर्षीय विनोद मोदी (पिता लाटो मोदी) की गुरुवार रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गयी. विनोद अपने ससुराल से घर सरिया जा रहा था. इसी क्रम में झलपो के समीप उसकी मोटरसाइकिल के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे मोटरसाइकिल […]
झुमरीतिलैया : शादी समारोह में शरीक होने झुमरीतिलैया आये गिरिडीह जिले के सरिया निवासी 45 वर्षीय विनोद मोदी (पिता लाटो मोदी) की गुरुवार रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गयी. विनोद अपने ससुराल से घर सरिया जा रहा था. इसी क्रम में झलपो के समीप उसकी मोटरसाइकिल के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में वह घायल हो गया. घायलावस्था में उसे कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती
कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. देर शाम को मृतक का शव सरिया स्थित केशवारी गांव में उसके आवास पर पहुंचा. मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि विनोद अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था.