शहर में दूर होगा जल संकट, बनायी जायेंगी जलमीनार
झुमरीतिलैया : शहर में पानी की हो रही समस्या से निजात पाने के लिए नगर पर्षद शहर में कुल सात जलमीनारों बनाने जा रहा है. सरकार के निर्देश पर मार्श नामक एक कंपनी ने एक डीपीआर तैयार कर नगर पर्षद को सौंपा है. उक्त बातें नप अध्यक्ष प्रकाश राम ने प्रेसवार्ता में कही. इसमें पानी […]
झुमरीतिलैया : शहर में पानी की हो रही समस्या से निजात पाने के लिए नगर पर्षद शहर में कुल सात जलमीनारों बनाने जा रहा है. सरकार के निर्देश पर मार्श नामक एक कंपनी ने एक डीपीआर तैयार कर नगर पर्षद को सौंपा है. उक्त बातें नप अध्यक्ष प्रकाश राम ने प्रेसवार्ता में कही. इसमें पानी की समस्या से निजात पाने पर चर्चा की गयी.
इसके बाद मार्श कंपनी द्वारा जारी डीपीआर को नप के सभी अधिकारियों व वार्ड पार्षदों के समक्ष पेश किया गया, जिसमें पार्षदों ने अपने-अपने सुझाव दिये. 10 से 15 दिनों के अंदर पुनः वह डीपीआर तैयार किया जायेगा, जिसे जूडको को भेजा जायेगा. जूडको उसे सरकार को सुपुर्द करेगी, जिसके बाद सरकार फंड मुहैया करायेगी. इस पूरी परियोजना की लागत लगभग 182 करोड़ रुपये की होगी.
नप अध्यक्ष ने कहा कि अगर इस योजना पर काम हो जायेगा, तो आनेवाले समय में शहर पानी की मुसीबत से निजात मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रत्येक घरों को 155 लीटर पानी प्रतिदिन मुहैया किया जायेगा. इस जलमीनारों के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है. इसमें पीडब्ल्यूडी, तिलैया बस्ती, इंदरवा बस्ती आदि शामिल हैं.
इन सभी के अलावा इसमें चार चांद लगाने के लिए इस योजना के अंतर्गत डब्ल्यूटीपी (वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट) का भी निर्माण गुमो बस्ती के आसपास कराया जायेगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, लेमांशु कुमार, पार्षद अनुराग सिंह, नीरज कर्ण, बसंत सिंह, विशाल सिंह, घनश्याम तुरी, बाल गोविंद मोदी, अरुण चंद्रवंशी, रूबी कुमारी यादव, असगरी खातून, नीलम पासवान, पार्वती देवी, मुकेश शर्मा मौजूद थे.