जंगल बचाने के साथ-साथ पौधरोपण भी जरूरी

जयनगर : केटीपीएस बांझेडीह परिसर में डीवीसी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अभियंता सह केटीपीएस के परियोजना प्रधान एमसी मिश्रा ने किया. मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है. पर्यावरण की शुद्धता को लेकर जंगलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 1:00 AM

जयनगर : केटीपीएस बांझेडीह परिसर में डीवीसी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अभियंता सह केटीपीएस के परियोजना प्रधान एमसी मिश्रा ने किया. मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है.

पर्यावरण की शुद्धता को लेकर जंगलों को बचाने के साथ-साथ पौधरोपण भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोग सुविधा के नाम पर पॉलिथीन का प्रयोग करते हैं. यह पर्यावरण के लिए खतरनाक है. प्रबंधन ने भी प्लांट परिसर के अगल-बगल व कई गांवों में सघन पौधरोपण किया है. सड़क पर धूल न उड़े इसके लिए टैंकर से पानी का छिड़काव किया जाता है. इस दौरान श्री मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने प्लांट परिसर में आम, कटहल, सरीफा, आंवला आदि के पौधे लगाये.

इस अवसर पर डायरेक्टर एचआर पी रामा दास, मधुकांत झा, पी बंधोपाध्याय, एसके आईन, संजीव कुमार, नीरज कुमार, आरआर सिन्हा आदि मौजूद थे. इधर, तमाय पंचायत भवन परिसर में मुखिया लक्ष्मण यादव ने अशोक के छह पौधे लगाये. मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की संरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम-से-कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखरेख संतान की तरह करना चाहिए. इस अवसर पर पंचायत सचिव दयानंद सिंह, वार्ड सदस्य किशोर कुमार चौधरी, गजाधर राणा, संतोषी देवी, प्रदान की सूर्योदय नंदी व बचपन बचाओ के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version