निरोग रहने के लिए पर्यावरण का संतुलन जरूरी
जंगल में तीन किलोमीटर तक चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम सह पैदल मार्च कोडरमा बाजार : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को वन विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह में स्थानीय वन विश्रामागार से ट्रैकिंग कार्यक्रम के तहत डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, […]
जंगल में तीन किलोमीटर तक चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम सह पैदल मार्च
कोडरमा बाजार : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को वन विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह में स्थानीय वन विश्रामागार से ट्रैकिंग कार्यक्रम के तहत डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, वाइल्ड लाइफ के डीएफओ दिलीप यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर पर्यावरण जागरूकता सह पैदल मार्च को रवाना किया.
यहां से फॉरेस्ट कॉलोनी होते हुए कोडरमा जंगल के फुलवरिया तक करीब तीन किलोमीटर दूरी तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. मार्च में पदाधिकारियों के साथ ही एनसीसी कैडेट, एनसीसी पदाधिकारी शामिल हुए.
पैदल मार्च फुलवरिया पहुंचने के बाद सभा में तब्दील हो गया. यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ और निरोग रहने के लिए पर्यावरण का संतुलित रहना बहुत जरूरी है और इसके लिए पेड़ पौधों की सुरक्षा आवश्यक है. इसके बिना जीवों की कल्पना करना व्यर्थ है.
उन्होंने लोगों से अधिक-से-अधिक पौधे लगाने और इसकी रक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि बिना वृक्ष के न केवल प्रकृति का नुकसान होता है, बल्कि इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव मानव जीवन में पड़ता है. एसपी डा. वाणन ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे गर्मियों के दिनों में मनुष्य और पशु दोनों प्रभावित हो रहे हैं. पेयजल की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है.
यदि हम अपने बच्चों के जन्मदिन या अन्य विशेष दिनों में पौधरोपण कर उसे संरक्षित करने का प्रयास करें तो इस समस्या को समय रहते रोका जा सकता है नहीं तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है. डीएफओ सूरज सिंह व दिलीप यादव ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए आज विश्व के सभी देश एकजुट हैं और एकजुटता के साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक करने में लगे हैं. इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम बिट एयर पॉल्यूशन है.
दोनो अधिकारियों ने कहा कि प्रकृति की हर चीज मानव जीवन के लिए अहम है, चाहे वह वन्य प्राणी हो या पेड़ पौधे. इसके अभाव में हमारा जीवन व्यर्थ है. शहरीकरण के चलते जिस मात्रा में पेड़ों की कटाई हो रही है उस मात्रा में उसको लगाया तो जाता परंतु उचित देखभाल नहीं होने के कारण पौधे वृक्ष का रूप लेने से पहले ही सूख जाते हैं, इसे जनसहयोग से ही सुरक्षित किया जा सकता है. मौके पर डीटीओ संतोष सिंह, थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर, रेंजर एके दुबे, एनसीसी के कर्नल यूके यादव, सूबेदार एसएस मंडल, राम अवध यादव, तुलसी उरांव, हवलदार टी प्रधान, कन्हार, लेफ्टिनेंट चित्रलेखा, सीटीओ अभिजीत आनन्द, बीएचएम सुबुराज के अलावा भारी संख्या में एनसीसी कैडेट, वनरक्षी आदि मौजूद थे.
दक्षिण भारत से आये एनसीसी कैडेट हुए शामिल, किया पौधरोपण : पर्यावरण जागरूकता सह पैदल मार्च में एनसीसी के कर्नल यूके यादव के नेतृत्व में दक्षिण भारत के चेन्नई, पुडुचेरी व कोयम्बटूर के एनसीसी कैडेट शामिल हुए. कैडेटों को जैव विविधता की जानकारी देने के लिए उन्हें दस समूहों में बांट कर प्रत्येक समूह में एक प्रभारी वनरक्षी को शामिल किया गया. मार्च के दौरान समूह का नेतृत्व कर रहे वनरक्षियों के द्वारा उन्हें जंगलों में पाये जाने वाले पेड़ पौधों और पशु-पक्षियों की विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं मौके पर डीसी, एसपी, डीएफओ व अन्य ने पौधरोपण भी किया.