कोडरमा बाजार : अपराधियों ने बीती रात करीब 11:30 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर निवासी छोटू सोनी उर्फ जयप्रकाश सोनी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना को मृतक के घर से कुछ दूरी पर स्थित पांडेयडीह मुस्लिम टोला में अंजाम दिया गया. अपराधियों ने छोटू के सिर में छह गोलियां दागी. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने दिन के 11 बजे से तीन बजे तक रांची-पटना रोड जाम कर दिया.
एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, सीओ अशोक राम व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के समझाने और 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री है. छोटू सोनी की हत्या की खबर मिलते ही राच में ही एसपी डाॅ एम तमिल वाणन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.
मृतक के भाई सुनील कुमार सोनी ने जमीन विवाद को लेकर पांडेयडीह मुस्लिम टोला के जमाल मियां व दो अज्ञात को हत्या का आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक, छोटू सोनी बीती रात किसी काम से पांडेयडीह मुस्लिम टोला गया था. वह सज्जाद आलम के घर के दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान बाइक से तीन लोग आये और गोली मार भाग गये.