शौचालय मेंटेनेंस कार्य करने वाली कंपनी से स्पष्टीकरण

झुमरीतिलैया : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस कुमार ने सभी के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में बेहतर स्थान पाने के लिए विमर्श किया. बैठक में उन्होंने शहर के सामुदायिक/सार्वजनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 12:37 AM

झुमरीतिलैया : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस कुमार ने सभी के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में बेहतर स्थान पाने के लिए विमर्श किया.

बैठक में उन्होंने शहर के सामुदायिक/सार्वजनिक और व्यक्तिगत शौचालय की जानकारी ली. कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक में साफ कहा कि सामुदायिक शौचालय, सार्वजानिक शौचालय की स्थिति चिंताजनक है. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ऑपरेशन और मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी पर शौचालयों की स्थिति पर ध्यान नहीं देने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने मेंटेनेंस कार्य करने वाली कंपनी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

कहा कि अगर जल्द सभी शौचालय चालू हालत में नहीं मिले तो कंपनी पर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने शहर की सफाई कैसे बेहतर हो इसके बारे में भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद और बेहतर सफाई कार्य करने का प्रयास करेगा. बताया गया कि स्वच्छता एप द्वारा सफाई से संबंधित शिकायत आम जनता कर सकती है, जिसका निर्धारित समय के अंदर समाधान कर दिया जायेगा. बैठक में यह बात सामने आयी कि शहर के 101 लोगों ने व्यक्तिगत शौचालय को लेकर आवेदन दिया है.

इस पर इओ ने जांच के बाद राशि स्वीकृत करने की बात कही. इस अवसर पर नगर प्रबंधक अरबिंद कुमार, स्वच्छ भारत अभियान के कर्मचारी बलराम कुश्वाहा, उमेश कुमार, दिनेश राणा, मुकेश राना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रभारी प्रवीण शंकर, पीएमसी के भारत भूषण आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि शहर के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की खराब हालत को लेकर बीते दिन प्रभात खबर ने सरोकार के तहत प्रमुखता से रिपोर्ट प्रकाशित किया था. इसके बाद शौचालयों की स्थिति को सुधारने के लिए नगर पर्षद सक्रिय हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version