शादी के बाद प्रेमिका को छोड़ प्रेमी फरार

झुमरीतिलैया : पहले प्रेम किया फिर शादी रचाई और जब प्रेमिका ने ससुराल ले जाने को लेकर दबाव बनाया तो ऐन मौके पर प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया. यह दिलचस्प मामला गुरुवार को तिलैया थाना पहुंचा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से ओरमांझी (रांची) की रहने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 12:38 AM

झुमरीतिलैया : पहले प्रेम किया फिर शादी रचाई और जब प्रेमिका ने ससुराल ले जाने को लेकर दबाव बनाया तो ऐन मौके पर प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया. यह दिलचस्प मामला गुरुवार को तिलैया थाना पहुंचा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से ओरमांझी (रांची) की रहने वाली रिया कुमारी अपनी मां के देहांत के बाद जोधपुर में बुआ के यहां रहती थी. इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले युवक आशीष कुमार से उसका प्रेम हो गया.

बाद में दोनों ने शादी रचा ली, पर शादी के करीब छह माह बाद लड़की ने अपने ससुराल ले चलने की बात लड़के से कही. लड़की के दबाव में युवक उसे लेकर जोधपुर से कोडरमा के लिए चला तो जरूर, पर कोडरमा स्टेशन पर ही अपनी प्रेमिका को छोड़कर गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद जब युवक नहीं मिला तो लड़की तिलैया थाना पहुंची. लड़की के अनुसार वर्षों पूर्व उसकी मां का देहांत हो गया. पिता ने दूसरी शादी रचा ली. बाद में वह जोधपुर अपनी बुआ के यहां चली गयी. इसी दौरान बगल में रह रहे नवादा जिला निवासी आशीष कुमार से प्यार हो गया.
दोनों ने छह माह पूर्व शादी रचा ली. प्रेमिका के मुताबिक युवक जोधपुर में बर्तन पॉलिशिंग का काम करता था. दोनों गुरुवार की सुबह कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस से पहुंचे. यहां युवक ने प्लेटफॉर्म पर बैठने व बगल से पानी लाने की बात कही. हालांकि, घंटों इंतजार के बाद उसके नहीं लौटने पर वह थाना पहुंची.

Next Article

Exit mobile version