मारपीट को लेकर थाना में दिया आवेदन
जयनगर : थाना क्षेत्र के कंद्रपडीह उतरी टोला निवासी श्यामसुंदर वर्णवाल ने थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी अनिल मोदी, सुनील मोदी, संजय मोदी (तीनों के पिता स्व नुनमन मोदी), विशाल कुमार, समुद्री देवी, कंचन देवी, संध्या देवी, आकाश कुमार, संगीता देवी व टुकलाल पर दीवार तोड़ने और विरोध करने पर मारपीट कर चाकू से […]
जयनगर : थाना क्षेत्र के कंद्रपडीह उतरी टोला निवासी श्यामसुंदर वर्णवाल ने थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी अनिल मोदी, सुनील मोदी, संजय मोदी (तीनों के पिता स्व नुनमन मोदी), विशाल कुमार, समुद्री देवी, कंचन देवी, संध्या देवी, आकाश कुमार, संगीता देवी व टुकलाल पर दीवार तोड़ने और विरोध करने पर मारपीट कर चाकू से घायल कर देने का आरोप लगाया है. श्री वर्णवाल ने थाना में आवेदन देकर मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.