पानी व बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस का धरना
कोडरमा बाजार : प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस ने समाहरणालय परिसर में पानी बिजली व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने की तथा संचालन युवा जिलाध्यक्ष आमिर खान व नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया. पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल […]
कोडरमा बाजार : प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस ने समाहरणालय परिसर में पानी बिजली व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने की तथा संचालन युवा जिलाध्यक्ष आमिर खान व नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया.
पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, राम लखन सिंह, रूप नारायण पांडे, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने झारखंड सरकार के जीरो कट बिजली के वादे को याद कराया, कहा जिले में मात्र 12 से 14 घंटे ही बिजली उपलब्ध है. प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, जिला सचिव अरविंद सेठ, जिला प्रवक्ता संजय शर्मा ने पीएचडी द्वारा निर्बाध पेयजल आपूर्ति की मांग की.
महिला जिला अध्यक्ष बेबी सिन्हा डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष लीलावती मेहता, उषा देवी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष फैयाज कैसर ने कोडरमा सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर, आइसीयू, सभी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति सहित डोमचांच बाजार में जाम, चाराडीह आरआइटी रोड निर्माण तथा शहीद चौक डोमचांच से ढाब रोड को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग रखी.
धरना में कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह, उपाध्यक्ष आशीष पांडे, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास कुमार सिन्हा, किसान प्रकोष्ठ के अनंत मेहता, सतगावां प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिला महासचिव मिश्वाउद्दीन, जिला सचिव राजेंद्र सिंह, सचिव सेराज खान, मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला सचिव सुबोध कुमार, मीडिया प्रभारी जहीरूद्दीन, युवा नगर अध्यक्ष साउथ खान, महिला जिला उपाध्यक्ष सलमा खातून, इशरत खातून, रोशन खातून, शबनम खातून, शांति देवी, फिरोज अंसारी, मैमुना खातून, रिजवाना खातून, नगर सचिव लक्ष्मण विश्वकर्मा, गौतम सिंह, मोहम्मद सलीम, राजेश मेहता सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन युवा अध्यक्ष मोहम्मद आमिर ने किया.