8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 3700 किसानों के खाते में डाली गयी राशि

कोडरमा : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय किस्त वितरण समारोह पर कार्यशाला का आयोजन सोमवार को शिव वाटिका में किया गया. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी अनिल तिर्की, डीआरडीए निदेशक अनुज प्रसाद, कृषि पदाधिकारी व अन्य ने संयुक्त रूप से कार्यशाला की शुरुआत की. मौके पर डीसी […]

कोडरमा : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय किस्त वितरण समारोह पर कार्यशाला का आयोजन सोमवार को शिव वाटिका में किया गया. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी अनिल तिर्की, डीआरडीए निदेशक अनुज प्रसाद, कृषि पदाधिकारी व अन्य ने संयुक्त रूप से कार्यशाला की शुरुआत की. मौके पर डीसी ने रैयत समन्वय समिति से अपील किया कि गांवों में जितने भी रैयत हैं, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलायें.

उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व सीएम रघुवर दास द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गयी है. इन दोनों योजनाओं का लक्ष्य 2024 तक किसानों की आय को दोगुनी करना है. हर किसान की अपनी जरूरत होती है और किसान इन राशि का प्रयोग खरीफ फसल की खरीदारी कर सकते हैं. साथ ही इस राशि का प्रयोग उर्वरक लेने में कर सकते है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पांच हजार की राशि जो मिल रही है, इसका इस्तेमाल फसल पैदावार करने में लगायेंगे तो निश्चित रूप से आप लोग सालाना एक लाख तक की आमदनी कर सकते हैं.
जल संरक्षण का जिक्र करते हुए डीसी ने कहा कि पानी का संरक्षण करना बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपनी जमीन की एक चौथाई भाग में तालाब या डोभा के लिए प्रस्तावित करें, योजना की स्वीकृति जल्द दिलायी जायेगी. जल संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट काम करने वालों को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. कृषि पदाधिकारी सह नोडल रांची के राजीव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार के दर से कुल छह हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से खाते में उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को खरीफ फसल में आनेवाली दिक्कतों को दूर करना है.
एसी अनिल तिर्की ने कहा कि हमारा देश तब तक विकसित नहीं हो सकता है, जब तक हमारे किसान मजबूत न हों. किसानों को मजबूत करने लिए ही प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. जिला सूचना पदाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज 3700 किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि डाली गयी. वहीं डीडीसी ने कहा कि हमारा अथक प्रयास है कि इस कार्यशाला के माध्यम से आप लोग सीधा जिला प्रशासन से जुड़ें.
उन्होंने जल संरक्षण पर जोर देते हुए सरकारी कार्य़ालय जैसे, स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम करने की बात कही. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी नरेश कुमार रजक, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, डीटीओ संतोष कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ, ग्राम प्रभारी, रैयत समन्वय समिति के सदस्य व मुखिया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel