मॉब लिंचिंग के विरोध में डीसी को सौंपा ज्ञापन
कोडरमा : सरायकेला खरसावां में मॉब लिंचिंग द्वारा तबरेज अंसारी को जान से मार दिये जाने का विरोध शुरू हो गया. जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को इस मामले को लेकर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गयी कि इस तरह से मॉब लिंचिंग […]
कोडरमा : सरायकेला खरसावां में मॉब लिंचिंग द्वारा तबरेज अंसारी को जान से मार दिये जाने का विरोध शुरू हो गया. जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को इस मामले को लेकर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गयी कि इस तरह से मॉब लिंचिंग की घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा आमजन को सुरक्षा दी जाये. कांग्रेस नेताओं ने विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगा कर घटना के प्रति रोष जताया.
जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि झारखंड में आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. यह पूरी तरह कानून व्यवस्था फेल होने की बात को दर्शाता है. सरकार अगर समय रहते कदम नहीं उठायेगी, तो ऐसे लोगों को मनोबल बढ़ता जायेगा. मौके पर वरिष्ठ नेता सईद नसीम, प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फैयाज कैसर, राजू सिंह, जिला सचिव अरविंद सेठ, जिला प्रवक्ता संजय कुमार शर्मा, सचिव सुबोध कुमार, मीडिया प्रभारी मो जहीरउद्दीन, सचिव सुबोध कुमार, अभय वर्मा आदि मौजूद थे.