नाली निर्माण के लिए मिली 50 लाख रुपये की स्वीकृति
बासोडीह बाजार में नाली निर्माण की रखी थी मांग सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दी स्वीकृति, शुरू होगा निर्माण कार्य सतगावां : प्रखंड के बासोडीह बाजार में जल्द 50 लाख रुपये की राशि से नाली निर्माण का कार्य शुरू होगा. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जिला प्रशासन […]
बासोडीह बाजार में नाली निर्माण की रखी थी मांग
सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दी स्वीकृति, शुरू होगा निर्माण कार्य
सतगावां : प्रखंड के बासोडीह बाजार में जल्द 50 लाख रुपये की राशि से नाली निर्माण का कार्य शुरू होगा. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जिला प्रशासन को नाली निर्माण की स्वीकृति देने का आदेश दिया, तो तुरंत इसकी स्वीकृति दी गयी. अब जल्द बासोडीह बाजार में सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य शुरू होगा.
जानकारी के अनुसार बासोडीह पंचायत भवन में मंगलवार को जनता की समस्याओं से मुख्यमंत्री रघुवर दास ऑनलाइन सिस्टम से रूबरू हुए. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर कर हिस्सा लिया. सीएम से सीधी बात को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. यहां पर लगाये गये सेटेलाइट एलसीडी के माध्यम से सीएम को देखने व अपनी समस्याओं को रखने के लिए लोग भीषण गर्मी में पहुंचे, पर समय की कमी से कुछ लोग ही अपनी बातों को रख सकें.
बासोडीह के उपमुखिया पप्पू चौधरी ने बासोडीह बाजार में दो किमी नाली निर्माण की मांग रखी. इस पर सीएम ने डीसी को निर्देशित किया. डुमरी निवासी पूजा कुमारी ने सतगावां में एटीएम खोलने की मांग की. राजघटी निवासी मो इतिशाम ने सतगावां में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने की मांग सीएम से की. इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित जिले के वरीय पदाधिकारी को अविलंब समाधान निकालने का निर्देश दिया.
कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार, बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, बीपीओ रविशंकर कुमार, जेएसएस राजो पासवान, थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, एसआइ अरुण कुमार सिंह, किशोर घोष, एमओ अजय पाल, विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, अरुण शर्मा, पंकज सिंह, अनुज कुमार साहू, शांति देवी, कारी देवी, प्रमिला देवी, ललिता देवी, संगीता देवी, रूकसाना खातून, प्रतिमा देवी, मंजू देवी, सुशीला देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.