बोलेरो व सवारी गाड़ी की टक्कर में 13 घायल
घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा़
डोमचांच. थाना क्षेत्र के कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित कोठियाराबर शिव मंदिर के समीप सोमवार की सुबह 4:45 बजे एक बोलेरो और सवारी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गये. टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के लोग पहुंच गये और घायलों की सहायता की़ सूचना मिलते ही डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची व सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा़ जानकारी के अनुसार, बोलेरो गिरिडीह के डोरंडा से एक महिला मरीज को लेकर रांची जा रहा था. वहीं सवारी गाड़ी डोमचांच के सपही से झारखंड धाम जा रही थी. इस सवारी गाड़ी में एक ही परिवार के लोग थे, जो पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे़ इसी दौरान हादसा हो गया़ घायलों में चंचला देवी (35 वर्ष), बबीता देवी (25 वर्ष), चतुर्भुज स्वर्णकार (72 वर्ष), चिंता देवी (50 वर्ष), मिथिलेश कुमार सोनी (24वर्ष), रूपाली कुमारी (2 वर्ष), गणेश सिंह (32 वर्ष), फूलदेव कुमार सोनी (23 वर्ष), साबो देवी (30 वर्ष ), रामदेव सिंह (40 वर्ष), किरण देवी (25 वर्ष), मुन्नी देवी (42 वर्ष), गीता देवी (30 वर्ष) शामिल हैं. इनमें चार की स्थिति गंभीर है. वहीं कुछ लोगों को हल्की चोट लगी है. हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये.
वाहन ने कार को मारी टक्कर, दो लाूेग घायल
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में रविवार देर रात सड़क हादसे में स्विफ्ट कार में सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में चंदनकियारी निवासी 47 वर्षीय मुन्ना कुमार बेलदार (पिता रामप्रसाद बेलदार) और बोकारो निवासी 36 वर्षीय अरविंद चौहान (पिता शिवम चौहान) शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक स्विफ्ट कार से बोकारो से कोडरमा होते हुए पहाड़पुर जा रहे थे़ कोडरमा घाटी में पीछे से चली आ रहे किसी वाहन ने इनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दोनों युवक घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है