13 अल्ट्रासाउंड केंद्र की हुई जांच, एडवांस अल्ट्रासाउंड सील

एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को जिले में संचालित 13 अल्ट्रासाउंड केंद्रों में एक साथ जांच की़ एसडीओ के साथ विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ-सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी व नगर प्रशासक के साथ पुलिस बल जांच में शामिल था़

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:45 PM

कोडरमा. एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को जिले में संचालित 13 अल्ट्रासाउंड केंद्रों में एक साथ जांच की़ एसडीओ के साथ विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ-सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी व नगर प्रशासक के साथ पुलिस बल जांच में शामिल था़ जांच के क्रम में गड़बड़ी पाये जाने पर झुमरीतिलैया के राजगढ़िया रोड में संचालित एडवांस अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया़ वहीं तीन-चार अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्रों में भी जांच के दौरान कुछ कमियां पायी गयी. इन सभी से स्पष्टीकरण मांगने की तैयारी है़ जानकारी के अनुसार डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के सख्त अनुपालन को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था़ टीम ने बुधवार सुबह में एक साथ 13 अल्ट्रासाउंड केंद्रों में जांच शुरू की़ जांच शुरू होते ही राजगढ़िया रोड में हड़कंप मच गया़ जांच के क्रम में एडवांस अल्ट्रासाउंड में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अल्ट्रासाउंड करने व उसके प्रिस्क्रिप्शन में छेड़छाड़ प्रतीत होने पर एसडीओ ने तत्काल उक्त केंद्र को सील करा दिया़ वहीं अन्य केंद्रों में पीसीपीएनडीटी एक्ट का अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच की गयी. इस दौरान एक दो केंद्र में डॉक्टर का फोटो डिस्पले नहीं होने, कागजात में त्रुटि पाये जाने की बात सामने आयी. ऐसे तीन-चार केंद्रों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा़ एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में एडवांस अल्ट्रासाउंड को फिलहाल सील किया गया है़ विस्तृत जांच के बाद आगे का कदम उठाया जायेगा़ वहीं जिन केंद्रों में नियमों का पालन नहीं हो रहा था उनको स्पष्टीकरण जारी किया जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version