कोडरमा बाजार : नगर पंचायत के सिटी मैनेजर राजकुमार वर्मा ने राजस्व वसूली और ऑनलाइन पोर्टल की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के शहर वासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि विभाग द्वारा 30 जून निर्धारित की गयी है ,मगर उक्त तिथि को रविवार पड़ रहा है .
शहरवासियों की सुविधा के लिए होल्डिंग टैक्स जमा करने हेतु रविवार को जन सुविधा केंद्र खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी गयी है. यदि वे कार्यालय में जमा करते है तो उन्हें 7.5 प्रतिशत तथा एजेंसी द्वारा जमा करने पर पांच प्रतिशत तथा ऑनलाइन जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट दी जायेगी. उन्होंने शहरवासियों से रविवार को होल्डिंग टैक्स हर हाल में जमा करने का अपील किया है.