शुगर कोलेस्ट्रॉल की नि:शुल्क जांच

झुमरीतिलैया : तिलैया वासियों के लिए लाइफ लाइन क्लिनिक ब्लॉक रोड स्टेट बैंक के निकट में डाॅ लाल पैथ लैब द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क शुगर कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर की शुरुआत की गयी. लाइफ लाइन के डाॅक्टर राजन ने बताया कि लोग शूगर और ब्लडप्रेशर की बीमारी से काफी त्रस्त हैं. समय रहते लोगों में जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 12:32 AM

झुमरीतिलैया : तिलैया वासियों के लिए लाइफ लाइन क्लिनिक ब्लॉक रोड स्टेट बैंक के निकट में डाॅ लाल पैथ लैब द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क शुगर कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर की शुरुआत की गयी. लाइफ लाइन के डाॅक्टर राजन ने बताया कि लोग शूगर और ब्लडप्रेशर की बीमारी से काफी त्रस्त हैं. समय रहते लोगों में जागरूकता की कमी के कारण परेशान रहते हैं.

लोगों को डाॅ लाल पैथ लैब द्वारा आज लगभग दर्जनों मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी. रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आमजनों का निःशुल्क शूगर कोलेस्ट्रॉल जांच की जायेगा. डॉ राजन ने बताया कि रविवार तक थायराइड प्रोफाइल ओर एचबीए वन सी मात्र 199 रुपये की दर से किया जायेगा. हमारे क्लिनिक में लाल पैथ लैब द्वारा हमेशा उचित दर पर सभी जांच की सुविधा उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version