Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 02:58 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

मॉब लिंचिंग के खिलाफ निकला प्रतिवाद मार्च

Advertisement

जयनगर : सरायकेला खरसावां में गत दिन मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को जयनगर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. अध्यक्षता अशरफ अंसारी व संचालन कौशर खान, आबिद खान व अजहर खान ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिवाद मार्च में शामिल युवाओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

जयनगर : सरायकेला खरसावां में गत दिन मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को जयनगर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. अध्यक्षता अशरफ अंसारी व संचालन कौशर खान, आबिद खान व अजहर खान ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिवाद मार्च में शामिल युवाओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मार्च की शुरुआत डाक बंगला परिसर से हुई. मार्च में शामिल लोग ने थाना, पेठियाबागी ब्लॉक रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.

वहां सीओ विजय हेमराज खलको को ज्ञापन सौंपा गया. जुलूस में शामिल लोग हाथों में नारे लिखे बैनर व तख्तियां लिए थे, जिस पर तबरेज अंसारी को इंसाफ दो, उसकी विधवा को सरकारी सहायता दो, भीड़ के बहाने हत्या करनेवाले लोगों को फांसी की सजा दो, झारखंड को मॉब लिंचिंग का राज्य बनने नहीं देंगे आदि नारे लिखे थे. अध्यक्षता कर रहे अशरफ अंसारी ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है.

सरकार को इस पूरे मामले की सीबीआइ से जांच करानी चाहिए. सता में बैठे लोग इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करें. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि भाजपा के सता में आने के बाद भीड़ के नाम पर हत्या के लिए मॉब लिंचिंग शब्द का इजाद हुआ है. सरकार का यह दायित्व बनता है कि इस शब्द को समाप्त करें. एआइएमआइएम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो शोएब अख्तर ने कहा कि पहले तो सरकार इसे हत्या मान ही नहीं रही है.

जो प्रमाण सामने आये है. उसके मुताबिक यह हत्या का मामला है. मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव मिस्बाउद्दीन, वसी अहमद खान, प्रखंड अध्यक्ष फाहीम खान, झाविमो नगर अध्यक्ष अरशद खान, बाबू खान, कटहाडीह मुखिया मो शहजाद अलाम, भीम आर्मी के दुर्गा राम, कैलाश राम, जनकदेव राम, सलाउद्वीन खान, सैफ हुसैन, मो महताब, आवेज खान, सलाउद्वीन, मुमताज खान, राजेंद्र सिंह, रूपलाल पांडे, रूस्तम खान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें