मॉब लिंचिंग की घटना रोकने को लेकर पुलिस सतर्क

कोडरमा : राज्य में इन दिनों हो रही मॉब लिंचिंग की घटना पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर राज्य स्तर से मिले निर्देश के बाद थाना स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को इस स्थिति से निबटने की जानकारी दी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 1:03 AM

कोडरमा : राज्य में इन दिनों हो रही मॉब लिंचिंग की घटना पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर राज्य स्तर से मिले निर्देश के बाद थाना स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को इस स्थिति से निबटने की जानकारी दी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने सोमवार को जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस पदाधिकारी, जवानों को मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. एसपी ने डोमचांच, नवलशाही व तिलैया थाना में उक्त निर्देश दिये.

उन्होंने थाना में तैनात सभी पदाधिकारियों, जवान, चौकीदार को इंटेलिजेंस, रोकथाम के संबंध में ब्रीफ किया. एसपी ने बताया कि अगले दो दिनों तक जिले के विभिन्न थानों में इस तरह की जानकारी दी जायेगी. मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, संबंधित थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version