अस्पताल में डॉक्टर नहीं बीमार चौकीदार की मौत

कोडरमा सदर अस्पताल फोन करने पर भी नहीं पहुंचे डॉक्टर 50 मिनट तक तड़पता रहा बीमार कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में सोमवार को डॉक्टर के नहीं रहने से इलाज के बगैर चौकीदार अमृत दास (50) की मौत हो गयी. कोडरमा थाना में पदस्थापित अमृत दास (पिता स्व युगल दास) पिछले कुछ दिनों से बीमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 1:53 AM

कोडरमा सदर अस्पताल

फोन करने पर भी नहीं पहुंचे डॉक्टर

50 मिनट तक तड़पता रहा बीमार

कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में सोमवार को डॉक्टर के नहीं रहने से इलाज के बगैर चौकीदार अमृत दास (50) की मौत हो गयी. कोडरमा थाना में पदस्थापित अमृत दास (पिता स्व युगल दास) पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. बीमारी की हालत में अमृत दास को टेंपो से सोमवार की सुबह नौ बजे सदर अस्पताल लाया गया, मगर वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.

परिजनों का आरोप है कि मरीज की स्थिति बताते हुए कई फोन किये गये. इसके बावजूद कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा. इससे इलाज के अभाव में चौकीदार की मौत हो गयी. उस समय डॉक्टर संदीप कुमार की ड्यूटी थी. चौकीदार की मौत की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे तथा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

सदर अस्पताल में डॉ संदीप कुमार की ड्यूटी सुबह नौ बजे से थी. चौकीदार को लेकर परिजन नौ बजे ही अस्पताल पहुंचे थे, पर इस समय तक डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. इलाज शुरू ही नहीं हो पाया और करीब 9.50 में चौकीदार की मौत हो गयी. मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चौकीदार की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version