दो युवकों की मौके पर ही हुई मौत

दोनों मृतकों के साथ अन्य तीन घायल नवादा बिहार निवासी डोमचांच : थाना क्षेत्र के कोडरमा-जमुआ पथ पर स्थित अंबादाह मोड़ के समीप गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान विकास कुमार (पिता विशुनदेव राम, अकबरपुर नवादा) व नीलकमल (पिता जीतेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 2:06 AM

दोनों मृतकों के साथ अन्य तीन घायल नवादा बिहार निवासी

डोमचांच : थाना क्षेत्र के कोडरमा-जमुआ पथ पर स्थित अंबादाह मोड़ के समीप गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान विकास कुमार (पिता विशुनदेव राम, अकबरपुर नवादा) व नीलकमल (पिता जीतेंद्र राम, निवासी नवादा बिहार) के रूप में हुई है.
वहीं घायलों में लालू राम (पिता विशुनदेव राम, अकबरपुर नवादा), रितेश कुमार (पिता मुन्नीलाल राम, रामदेव मोड़ नवादा बिहार) व शिव कुमार (पिता जगदीश कुमार, रामदेव मोड़ नवादा बिहार) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार अलग-अलग मोटरसाइकिल ( जेएच-12जी-6184 व जेएच-12जे-6828)पर सवार होकर युवक अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरे पर दो युवक सवार थे. घटनास्थल पर दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मोटरसाइकिल डोमचांच से कोडरमा की तरफ जा रही थी. वहीं दूसरा मोटरसाइकिल कोडरमा से डोमचांच की और जा रही थी. इसी दौरान अचानक एक बोलेरो से साइड लेने के चक्कर में दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर विकास कुमार की मौत हो गयी, जबकि नीलकमल ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.
वहीं हादसे में मृतक विकास का भाई लालू भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे व घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version