जयनगर : छात्र की टांगी से वार कर हत्या
जयनगर : थाना क्षेत्र के हिरोडीह निवासी स्कूली छात्र आशीष कुमार उर्फ गोलू (15) का शव शनिवार को हिरोडीह स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर रेभनाडीह सीमाना में रेल पोल संख्या 383/11 के पास से बरामद हुआ. शव बरामद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि नाबालिग की हत्या […]
जयनगर : थाना क्षेत्र के हिरोडीह निवासी स्कूली छात्र आशीष कुमार उर्फ गोलू (15) का शव शनिवार को हिरोडीह स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर रेभनाडीह सीमाना में रेल पोल संख्या 383/11 के पास से बरामद हुआ. शव बरामद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि नाबालिग की हत्या टांगी व किसी अन्य धारधार हथियार से की गयी है. छात्र के शरीर पर कई जगह पर टांगी से वार के निशान हैं.
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका व्यक्त की जा रही है. परिजनों ने एक युवक पर पहले से ही जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने रेभनाडीह के विकास कुमार पर आरोप लगाया गया कि एक दिन पहले उसने गोलू को जान से मारने की धमकी दी थी.
परिजनों ने यह भी बताया कि रात नौ बजे खाना खाने के समय गोलू से मोबाइल पर बातचीत हुई थी. इस समय गोलू ने कहा था कि वह खाना खा चुका है और पुराने घर में सोने जा रहा है, मगर सुबह उठते ही उसकी मौत की सूचना मिली.