11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी डॉ दुर्गा देव का निधन, शोक

डोमचांच : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दस निवासी स्वतंत्रता सेनानी डॉ दुर्गा देव का मंगलवार को रिम्स रांची में निधन हो गया. वे 99 वर्ष के थे. उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. जानकारी मिलने पर डोमचांच जयनगर रोड स्थित उनके आवास पर लोगों की भीड़ […]

डोमचांच : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दस निवासी स्वतंत्रता सेनानी डॉ दुर्गा देव का मंगलवार को रिम्स रांची में निधन हो गया. वे 99 वर्ष के थे. उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.

जानकारी मिलने पर डोमचांच जयनगर रोड स्थित उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. डॉ दुर्गा देव ने भारत की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ डा देव जाने माने होम्योपैथिक डॉक्टर भी थे.

उन्होंने अंतिम समय तक लोगों की सेवा की. रांची से पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद डॉ. देव की शव यात्रा आवास से निकाली गयी. पार्थिव शरीर को तिरंगा में लपेटा गया था. स्थानीय मुक्ति धाम में छोटे पुत्र रमेश कुमार ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. डॉ देव अपने पीछे दो पुत्र रमेश कुमार व डॉ केदार प्रसाद सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

स्वतंत्रता सेनानी के निधन की सूचना पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, थाना प्रभारी विनोद कुमार, पार्षद मुकेश कुमार, राजद जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, पार्षद संजय सिंह व अन्य पहुंचे व श्रद्धांजलि दी. मौके पर रौशन सिन्हा, बसंत मेहता, प्रदीप सिंह, हिमांशु कुमार, राजेंद्र सिंह, पवन सिंह, गुरुदेव प्रसाद, मोनू सिंह, मनोज रजक, मिथिलेश यादव, मिथिलेश यादव, मनोज रजक, मिथलेश पेंटर, दीपक सिंह, रामदेव रजक, डॉक्टर विनोदमिथिलेश गोस्वामी, डोमन सुंडी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें