महिला की मौत, मामला दर्ज
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के इंदरवा में मंगलवार को 19 वर्षीय विवाहित महिला का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ. मृतका की पहचान सविता कुमारी (पति जितेंद्र साव) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. […]
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के इंदरवा में मंगलवार को 19 वर्षीय विवाहित महिला का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ. मृतका की पहचान सविता कुमारी (पति जितेंद्र साव) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है.
इस संबंध में तिलैया थाना में आवेदन देकर थाना कांड संख्या 128/19 दर्ज किया गया है. आवेदन में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटका निवासी श्यामलाल साव ने कहा है कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से अपनी पुत्री सविता की शादी जितेंद्र साव (पिता भोला साव) के साथ की थी. आज सुबह पांच बजे दामाद का फोन आया कि सविता ने फांसी लगाकर जान दे दी है.
वे सूचना पर अटका से यहां पहुंचे तो देखा कि सविता मृत पड़ी है. उन्होंने पुत्री के साथ मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप सास मुंद्रिका देवी, ससुर भोला साव, मंजू देवी पति सुरेंद्र साव, सुरेंद्र साव पिता भोला साव व दामाद जितेंद्र साव पर लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है.