जयनगर : थाना क्षेत्र के हिरोडीह निवासी 16 वर्षीय आशीष चौधरी उर्फ गोलू हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया. टांगी की बरामदगी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास कुमार (पिता महेश यादव) निवासी रेभनाडीह के घर के पास स्थित झाड़ी से हुई है. इस जगह पर टांगी को बालू व मिट्टी से ढंक दिया गया था. पुलिस ने मौके पर से खून से सनी मिट्टी का कुछ हिस्सा भी जब्त किया है. इसे साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत करने के लिए जांच को लेकर बाहर भेजने की तैयारी है.
Advertisement
गोलू हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी बरामद
जयनगर : थाना क्षेत्र के हिरोडीह निवासी 16 वर्षीय आशीष चौधरी उर्फ गोलू हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया. टांगी की बरामदगी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास कुमार (पिता महेश यादव) निवासी रेभनाडीह के घर के पास स्थित झाड़ी से हुई है. इस जगह पर टांगी को बालू व […]
इधर, हत्याकांड में जेल भेजे गये विकास के दो अन्य साथियों का पता नहीं चल पाया है, जिन्होंने हत्या में उसका साथ दिया था. पुलिस कॉल डिटेल व अन्य जानकारी के आधार पर इन दोनों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है, पर सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में और खुलासा करने के लिए विकास की 15 वर्षीय बहन को थाने बुलाया. पूछताछ में लड़की ने बताया कि घटना वाली रात करीब 11 बजे तक वह गोलू के साथ थी. इसके बाद वह चली गई. फिर क्या हुआ यह नहीं पता.
इस नये खुलासे के बाद गोलू द्वारा एक तरफा प्यार किए जाने की बात को पूरी तरह बल नहीं मिलता. ज्ञात हो कि बीते दिन गोलू का शव हिरोडीह रेलवे लाइन के बाहरी हिस्से में मिला था. घटना के बाद परिजनों ने विकास पर हत्या कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement