10 हजार फलदार पौधे बांटेगी वनबंधु परिषद

झुमरीतिलैया : वनबंधु परिषद जिला संगठन की बैठक दीनदयाल केडिया की अध्यक्षता में हुई. वनबंधु परिषद, हजारीबाग भाग उपाध्यक्ष राम रतन महर्षि ने बताया कि समाज के समृद्ध जनों व अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से वनबंधु परिषद कोडरमा जिला संगठन दस हजार आम, अमरूद व नींबू के कलमी पौधे कोलकाता की नर्सरी से मंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 1:37 AM

झुमरीतिलैया : वनबंधु परिषद जिला संगठन की बैठक दीनदयाल केडिया की अध्यक्षता में हुई. वनबंधु परिषद, हजारीबाग भाग उपाध्यक्ष राम रतन महर्षि ने बताया कि समाज के समृद्ध जनों व अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से वनबंधु परिषद कोडरमा जिला संगठन दस हजार आम, अमरूद व नींबू के कलमी पौधे कोलकाता की नर्सरी से मंगा कर वनबंधु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के माध्यम से पूरे कोडरमा जिला में वितरित करेगा.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई की संध्या चार बजे महतो अहरा स्थित जिमखाना क्लब में निःशुल्क फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी रमेश घोलप, डीएफओ सूरज कुमार सिंह आदि को बुलाया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप केडिया, मनोज साव, संदीप कुमार, पवन भोजगढ़िया, दीपक कुमार, नारायण सिंह, आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मधुसूदन दारूका ने किया.

Next Article

Exit mobile version