विधायक ने सदन में उठाया पानी, बिजली का सवाल
जयनगर : विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने विधानसभा के चल रहे सत्र में क्षेत्र की पानी, बिजली की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया है. उन्होंने जयनगर व बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अनियमित जलापूर्ति व अनियमित विद्युत आपूर्ति का सवाल उठाया है इस पर जवाब […]
जयनगर : विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने विधानसभा के चल रहे सत्र में क्षेत्र की पानी, बिजली की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया है. उन्होंने जयनगर व बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अनियमित जलापूर्ति व अनियमित विद्युत आपूर्ति का सवाल उठाया है इस पर जवाब भी आया है और सरकार ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.
प्रो यादव ने तारांकित प्रश्न के तहत शिकायत किया है कि परसाबाद गडगी ग्रामीण जलापूर्ति योजना से लोगों को पिछले एक वर्ष से माह में एक या दो दिन पानी मिलता है. यहां की संचालन समिति लापरवाह व उदासीन है. इस पर जवाब आया है कि वर्ष 2018 में ठनका गिरने से संयंत्र खराब हो जाने के कारण कुछ दिन जलापूर्ति बाधित थी. प्रो यादव ने बरकट्ठा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत योजना स्थल से 200 मीटर दूर भी जलापूर्ति शुरू नहीं होने की शिकायत की है.
वहीं शून्य काल के दौरान जयनगर के महुआटांड़ व बरकट्ठा के शीलाडीह में पावर ग्रिड के निर्माण की मांग की है. उन्होंने परसाबाद, तिलोकरी, बेडोकला, तुरकबाद मे स्वीकृत विद्युत सबस्टेशन के योजना स्थल पर कार्य शुरू नहीं होने का भी सवाल उठाया. वहीं चलकुशा व झारपो में निर्माणाधीन पावर सबस्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग सरकार से की है ताकि क्षेत्र के लोगों को पानी, बिजली की समस्या से मुक्ति मिले.