कोडरमा/रांची : खूंटी के मुरहू में भाजपा नेता मागो मुंडा, उनकी पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में खूंटी पुलिस की एसआइटी ने सोमवार को कोडरमा से एक व्यक्ति रतन मुंडा को हिरासत में लिया है. उसे डोमचांच पुलिस की मदद से अम्बादाह स्थित पत्थर खदान से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि वह मजदूर के तौर पर कुछ दिन पहले ही काम करने पत्थर खदान में आया था.
पुलिस उससे डोमचांच थाने में पूछताछ कर रही है. मामले में पूछे जाने पर कोडरमा एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि खूंटी पुलिस की टीम आयी है. लेकिन उन्हें यह सूचना नहीं है कि उक्त टीम ने किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया है. विस्तृत जानकारी ली जा रही है. इसके बाद एसपी से बातचीत नहीं हो सकी.
ज्ञात हो कि गत दिनों खूंटी के मुरहू में स्थित हेट टोला में अपराधियों ने भाजपा नेता व मुरहू प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मागो मुंडा, उनकी पत्नी लक्ष्मण मुंडा व पुत्र लिपराय मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि एक परिजन को कमर में गोली लगी थी. हत्याकांड के बाद से खूंटी पुलिस मामले का खुलासा करने को लेकर लगातार छापामारी रही है.