घाटी में कंटेनर पलटा चायपत्ती ले भागे लोग
कोडरमा :थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी के नवामाइल के पास शनिवार की रात चायपत्ती लदा कंटेनर पलट गया. हादसे में कंटेनर के उप चालक को हल्की चोट आयी. सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर चायपत्ती भरा कंटेनर पलटा देखा, तो लूटने की होड़ मच गयी. जिसके हाथ जितनी चाय पत्ती लगी वह ले भागा. इस […]
कोडरमा :थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी के नवामाइल के पास शनिवार की रात चायपत्ती लदा कंटेनर पलट गया. हादसे में कंटेनर के उप चालक को हल्की चोट आयी.
सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर चायपत्ती भरा कंटेनर पलटा देखा, तो लूटने की होड़ मच गयी. जिसके हाथ जितनी चाय पत्ती लगी वह ले भागा. इस संबंध में थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि कंटेनर कोलकाता से लोड होकर पटना जा रहा था, जिसमें टाटा कंपनी की चायपत्ती लदी हुई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आसपास के गांव में छापामारी कर चायपत्ती बरामद करने की कोशिश की जा रही है.